पूर्व मंत्री नेगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया हवन यज्ञ

0
228

पूर्व मंत्री नेगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया हवन यज्ञ

कोटद्वार। जिला कांगे्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना को लेकर हवन यज्ञ किया।

जिलाध्यक्ष डा़ चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल की अगुवाई में  शिव शक्ति सांई मंदिर में हवन यज्ञ करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह कोरोना संक्रमण से पीड़ित है, देहरादून स्थित एक निजी हास्पिटल में पूर्व काबीना मंत्री का इलाज चल रहा है,

हवन यज्ञ करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कहा कि पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कोरोना की नियमित जांच भी करवायी गयी थी, जिसमे उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी तथा कोरोना की वैक्सीन भी लगवायी गयी थी, लेकिन फिर बुखार की शिकायत होने पर फिर से दोबारा कोरोना टेस्ट करवाने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

कहा कि अब उनकी सेहत पहले से बेहतर है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व काबीना मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद जगायी है, कहा कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर जनता के बीच आकर अपनी जनसेवा को जारी रखेगें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा़ चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला चौहान, यूथ कांगे्रस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, कुसुम असवाल, प्रीति सिंह, विनीता भारती, वीडी नवानी, महावीर सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह गुसांई, साबर सिंह नेगी, बलवीर सिंह रावत, जितेन्द्र भाटिया, मातबर सिंह हरेन्द्र पुंडीर, रजनीष उप्पल, सुनील दत्त सेमवाल, शेर सिंह, अर्जुन सिंह बिष्ट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।