लालढ़ाग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग व ट्रेचिंग ग्राउण्ड को लेकर प्रदेश सरकार ने लिया अहम फैसला……….?

0
671

लालढ़ाग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग व ट्रेचिंग ग्राउण्ड को लेकर प्रदेश सरकार ने लिया अहम फैसला……….?

कोटद्वार। लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण एवं टे्रचिंग ग्राउंड के लिए 16 बीघा भूमि की स्वीकृति मिल जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय झंडाचौक पर खुशी मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलायी गयी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं वन मंत्री डा0 हरक सिंह को शुभकामनाऐं देते हुए आभार प्रकट किया है।स्थानीय झंडाचोक में खुशी मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत कई सालों से निर्माण की बाट जोह रहे लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है, प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने उक्त मोटर मार्ग निर्माण के लिए बकायदा छह करोड, 13 लाख, तीस हजार की धनराशि भी स्वीकृत करवाते हुए दो करोड की अग्रिम राशि भी आंवटित कर दी गयी है, जिससे अब शीघ्र ही लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा। जिससे कोटद्वार भाबर सहित गढ़वाल कुमाऊं के लोगों को भी फायदा होगा। साथ ही गंदगी ढेर बने ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए भी प्रदेश सरकार ने 16 बीघा वन भूमि का हस्तानांतरण किये जाने पर भी कार्यकताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा नेता पंकज भाटिया, वीरेन्द्र सिंह रावत, गजेन्द्र धस्माना, पार्षद गायत्री भट्ट, कुलदीप रावत, मंजू जखमोला, रानी नेगी, बीना रावत, सुनीता कोटनाला सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।