विश्व भारती के वाइस चांसलर को TMC नेता से मिली धमकी

0
322

विश्व भारती के वाइस चांसलर को TMC नेता से मिली धमकी

विश्व भारती के वाइस चांसलर बिद्युत चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर अपने व अपने परिवार के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है.  बिद्युत चक्रवर्ती ने टीएमसी नेता से मिली कथित धमकी के बाद प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होते हैं.

पत्र में चक्रवर्ती ने क्या लिखा है?

इस पत्र में चक्रवर्ती ने टीएमसी के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर पर धमकी देने की आरोप लगाया है. प्रधानमंत्री को भेजी गई इस चिट्ठी में बिद्युत चक्रवती ने लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने उन्हें विधानसभा चुनाव के बाद भयानक परिणाम भुगतने की धमकी दी. चक्रवर्ती ने पत्र में लिखा है कि अनुब्रत मंडल की धमकी देते हुए कहा- “वह, उन्हें ऐसा सबक सिखायेगा, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे.” चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परिसर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने, उनके व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं जाएं.

मैंने किसी को कोई धमकी नहीं दी- मंडल

अनुब्रत मंडल ने 23 मार्च को एक जनसभा में कहा था कि विश्वभारती के कुलपति की कुर्सी पर एक पागल व्यक्ति बैठा है. इसके जवाब में चक्रवर्ती ने कहा था- “विश्वभारती चोरों और डकैतों का अड्डा बन गई है. अन्यथा, कैसे (टीएमसी नेता) अनुब्रत मंडल वीसी को पागल कहकर भाग जाते हैं.” केंद्रीय विश्वविद्यालय को बंद करने की धमकी देने से संबंधित बिद्युत चक्रवर्ती की एक कथित ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी. ताजा विवाद पर तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल का कहना है कि उन्होंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है. केवल चक्रवर्ती के खिलाफ स्थानीय लोगों के बढ़ते गुस्से को दर्शाया था.