प्रदेश की सरकार आपदाओ से सबक नही सीख रही हैं इं०डीपीसी रावत

0
395

प्रदेश की सरकार आपदाओ से सबक नही सीख रही हैं इं०डीपीसी रावत

यूकेडी (डेमोक्रेटिक) चौबट्टाखाल बिधानसभा प्रभारी
इं०डीपीसी रावत ने प्रदेश की सरकार से मांग की यह कार्य जल्द पूरा कार्य किया जाय।
विकासखंड पोखडा के अंतर्गत श्री आनन्द सिंह पुत्रः श्री संतोष दास ग्राम गवाणी के निवाशी है उनके घर के पास पिछले बरसात 2019 मे पुस्ता बह गया था जिससे कि इस बरसात मे भी इनके घर को फिर खतरा हो सकता हैं। क्यो कि पिछले साल बहुत मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके कारण गावँ के नालो मे बहुत पानी बढ़ गया था।
इं०डीपीसी रावत ने प्रदेश कहा कि जबतक हर ब्लॉक लेवल पर ईमानदार अधिकारी नही होंगे पहाड़ो का विकास होने बड़ा संभव है। क्यो कि आधा बजट तो अधिकारी ही साफ कर देते है।
इं०डीपीसी रावत ने छेत्रिय भर्मण पर जाकर गरीब लोगों की समस्या सुनी और सुनकर काफी दुख भी हुआ था। आनन्द सिंह से मिली जानकारी से प्राप्त हुआ कि
सरकार से बजट आया भी था पर गावँ वालो की मिली भगत से बिकास कार्य कही और ही लगा दिया था। जहां वह बजट लगा है वहा बरसात का कोई तालुक ही नही है।
आनन्द सिंह ने सभी विभागों से सम्पर्क किया पर आजतक किसी भी अधिकारी ने उचित कार्रवाई नही की। क्यो कि एक आम गरीब परिवार की कोई सुनने वाला कोई नही है। जिस दिन सरकार यह सुनने लग जायेगी गरीब परिवार भी तरक्की जरूर करेगा। हमारे बिधायक सतपाल महाराज जी इस बिभाग के मुखिया भी है पर बिधायक जी भी बिकास कार्यो पर फोकस नही करते है!