बागेश्वर में शॉर्ट सर्किट से जिला अस्पताल में लगी आग

0
353

बागेश्वर में शॉर्ट सर्किट से जिला अस्पताल में लगी आग

बागेश्वर: जिला अस्पताल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल के प्रथम तल में अल्ट्रासाउंड रूम के समीप शौचालय में अचानक आग लग गई. समय रहते अस्पताल के कर्मचारियों भूपेंद्र और हरीश की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. उसके बाद अग्निशमन की गाड़ी भी समय से मौके पर पहुंची.

बताया जा रहा है आग लगने समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था. जानकारी मिली है कि फायर टीम के जवान गणेश चंद्र अपनी पत्नी के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे. उनको जब आग लगने की सूचना मिली तो वो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपने स्टाफ को दी. जिससे समय पर दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंच गई.

जानकारी के अनुसार शौचालय में रखे वाशिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. सफाई कर्मचारी ने बताया कि वाशिंग मशीन विगत 6 माह से खराब था, जिसकी सूचना सफाई कर्मचारियों द्वारा अस्पताल प्रशासन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से कई बार दी गई, लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. जिनकी लापरवाही और अनदेखी के चलते ही आज अस्पताल में आग लग गई.

सफाई कर्मचारी ने बताया कि वो आग लगने से पूर्व ही वहां पर कपड़े धो रहा था. अस्पताल में उस समय मरीजों की भी काफी भीड़ थी, लेकिन एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया.