हरिद्वार कुंभ में 12 और 14 अप्रैल के शाही स्नानों को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया
हरिद्वार। हरिद्वार महाकुंभ के 12 और 14 अप्रैल के शाही स्नानों को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल के मुताबिक भीड़ की संभावित परिस्थितियों, श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता की सुविधा को देखते हुए यातायात प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में अत्यधिक दबाव बढ़ने पर ही रूट बदला जाएगा। रूट प्लान 11 अप्रैल की रात से लागू हो जाएगा।
बड़े एवं छोटे वाहन-नगला इमरती सर्विस लेन से लक्सर रोड के लिए डायवर्ट होंगे। वाहन लक्सर मार्ग से जगजीतपुर पार्किंग मातृसदन होकर दक्षद्वीप पार्किंग पहुंचेंगे। वाहनों को सिंहद्वार से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए बहादराबाद-रुड़की से वापस भेजा जाएगा। जगजीतपुर एवं दक्ष द्वीप पार्किंग भरने और इस मार्ग में यातायात का दबाव अधिक होने पर वाहनों को गौरीशंकर पार्किंग में लाया जाएगा। इसी मार्ग से वाहनों को वापस भेजा जाएगा। रोडवेज बसों को नगला इमरती सर्विस लेन से लक्सर रोड के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
बसें लक्सर मार्ग सेध्बैरागी पार्किंगध्मातृसदन होकर दक्ष द्वीप पार्किंग पहुंचेंगी। बसों को सिंहद्वार से एनएच 58 होते हुए बहादराबाद-रुड़की होकर वापस भेजा जाएगा। रोडवेज की बसें धीरवाली पार्किंग में बने अस्थाई बस अड्डे पर पार्क होंगी और वापसी सीआईएसएफ तिराहे से शिवालिक नगर, बैरियर नंबर छह से बहादराबाद रुड़की होकर होगी। बड़े एवं छोटे वाहन भगवानपुर होते हुए ईमलीखेड़ा, धनौरी पुल पार करते हुए कांवड़ पटरी से पीपल तिराहा बहादराबाद, सलेमपुर तिराहे, सिडकुल मार्ग, चिन्मय डिग्री कॉलेज, शिवालिक नगर तिराहे, बीएचईएल मध्य मार्ग से सेक्टर-4 पीठ के पीछे धीरवाली पार्किग में खड़ा कराया जाएगा। वाहनों की वापसी शिवालिक नगर तिराहा से बैरियर नंबर छह, बहादराबाद, रुड़की एनएच 58 से से कराई जाएगी।
बड़े और छोटे वाहन गौरीशंकर के पार्किंग पर खड़े होंगे। वाहनों को हरिद्वार-नजीबाबाद मुख्य सड़क से वापस भेजा जाएगा। पार्किंग भरने पर नजीबाबाद-कोटद्वार की तरफ से आने वाले वाहनों को कांगड़ी पर बने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जाएगा। रोडवेज बसों को गौरीशंकर बस स्टैंड पर पार्क कराया जाएगा। वापसी हरिद्वार-नजीबाबाद मुख्य सड़क होगी। पार्किंग स्थल भरने पर नजीबाबाद-कोटद्वार की तरफ से आने वाली बसों को कांगड़ी पर बने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क किया जाएगा।