हे मां गंगा जब तक घाटों पर गंदगी मिलती रहेगी, सफाई में जुटे रहेंगे – टीम बीइंग भगीरथ

0
337

हरिद्वार, 17 फरवरी। बीइंग भगीरथ टीम ने गोविन्द घाट पर सफाई अभियान चलाते हुए घाट की रेलिंग में फंसे पुराने कपड़े, पाॅलीथीन आदि एकत्र स्वच्छता का संदेष दिया। गंगा से निकाले गए पुराने कपड़ों को दरियां बनाने के लिए भेजा गया। दरियों को गरीब व निसहाय लोगों को वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर मोहित विष्नोई और भूपेेष पाण्डे ने कहा कि श्रद्धालु गंगा घाटों पर पुराने व मैले कुचेले कपड़े ना फेंके। गंगा घाटों पर साफ सफाई होनी चाहिए। क्योंकि श्रद्धालु भक्त गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचते हैं। षिवम अरोड़ा और जितेंद्र चैहान ने कहाकि गंगा में जब तक ऐसी गंदगी मिलती रहेगी बीइंग भगीरथ टीम अपने दायित्व का निर्वाह करती रहेगी। किसी भी सूरत में गंदगी को गंगा घाटों पर जमा नहीं होने दिया जाएगा। बीइंग भगीरथ टीम गंगा सफाई अभियान में निरंतर जुटी हुई है। इस दौरान बीइंग भगीरथ टीम ने देष के वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर मां गंगा से उनकी आत्मषांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर संयोजक षिखर पालीवाल, हन्नी सैनी, आकाष, संदीप खन्ना, विपिन सैनी, दिव्यांषु आदि सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here