सरठेडी शाहजहांपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मो दी द्वारा संचालित उज्ज्वला यो जना के निमित्त प्रदेश महामंत्री सुबो ध राकेश के माध्यम से निशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए

हरिद्वार ब्यूरो  अमित मंगोलिया
भगवानपुर प्रभारी मौ  मुकर्रम  मलिक
भगवानपुर   भगवानपुर के सरठेडी शाहजहाँपुर गांव मे भारु चौधरी के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना के कार्यक्रम मैं सर्व समाज की गरीब महिलाओं के सम्मान में प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरण किए वहीं सुबोध राकेश ने कहा कि ये योजना पूरे भारत में सर्व समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चलाई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं सुबोध राकेश ने कहा कि कोई भी योजना हो भारत सरकार घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रही हैं सुबोध राकेश ने कहा जिस प्रकार 2014 में सर्व समाज ने नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया था उसी प्रकार अबकी बार भी सर्वसमाज 2019 में भी भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस देश की जनता चुनेगी इस शुभ अवसर पर नितिन त्यागी, राव शाहबाज राणा, अदिल प्रधान, मोंटी चौधरी, सोनू चौधरी, रणवीर सिंह चौधरी, नीटू ,सरवन डाडली, बबलू मास्टर जी, सुखपाल, और समस्त विधानसभा भगवानपुर की गरीब महिलाएं एवं सम्मानित लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *