होम्योपैथी डॉक्टरों ने डॉ. हैनिमैन को किया याद

0
440

 अमित मंगोलिया
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
नेशनल मेडिकल कॉलेज* ने मनाया वार्षिक उत्सव-
सहारनपुर-  देहरादून रोड स्थित नैशनल मेडिकल कालेज में विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन का जन्मदिवस बड़े हर्ष ओ उल्लास के साथ  मनाया गया।
 कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ रमेश मनचंदा जी डॉ हैनिमैन के फोटो के सामने दीप प्रजवलित कर के किया साथ मे डॉ शमीम इरशाद जामिया तिब्बिया देवबंद , डॉ जमाल फ़ारूक़ और डॉ मोहम्मद अर्श चौहान भी रहे। इस कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य *डॉ असलम खां* ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साउथ अफ्रीका के मशहूर होमियोपैथिक डॉ जनाब डॉ तबारक अली शिरकत की उन्होंने अपनी 40 वर्षीय प्रैक्टिस के अनुभव छात्र छात्राओं से शेयर किए। चिकित्सकों ने पद्धति की वर्तमान समस्याओं व जरूरतों पर मंथन किया। डॉ असलम प्राचार्य एनएमसी ने मुख्य अतिथि डॉ तबारक अली साहिब को एनएमसी की और से “ग्लोबल होमिओपेथी अवार्ड” से अलिंकृत किया, आज के कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व डिप्टी कमांडेन्ट ऑय सर्जन श्रीमती *डॉ सफीना तबस्सुम* MBBS, MS (AMU) को उनकी राष्ट्र के प्रति खास तौर से *डॉ श्रॉफ हॉस्पिटल दिल्ली* एवम *सी आर पी एफ* में दी गई  सराहनीय सेवाओ को देखते हुए उनको *गोल्ड मैडल* और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 होम्योपैथ  डॉ तबारक साहब(साउथ अफ्रीका) ने डॉ. हैनिमेन के जीवन और होम्योपैथी पर प्रकाश डाला। जिले के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. जमाल फारूक,डॉ रमेश मनचन्दा, डॉ मो अर्श चौहान को उनकी सेवाओं के लिए “होम्योपैथी रतन”, श्री मोहसिन बिलाल डायरेक्टर लोड स्टार अकैडमी को “आध्यात्मिक शिक्षक” एवार्ड डॉ शमीम साहब को *फख्र तिब व बेस्ट टीचर* का अवार्ड दिया गया।  डॉ सफ़ीना तबस्सुम एम बी बी एस,एम एस ने होमियोपैथिक डॉक्टर्स को कई कीमती मशवरे भी दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य  भूमिका डॉ. मुशाहिद, डॉ. जुल्फान अहमद, डॉ. अब्दुल समद, डॉ. तेजपाल, डॉ. दीपा, डॉ. पूनम, डॉ. मोहित कुमार डॉ छाया आदि की रही। साथ ही वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में पधारे एनएमसी के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने इस उत्कृष्ट समारोह में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here