जिस देश का राजा आँख बन्द करके सो रहा हो उस देश की प्रजा का क्या होगा

0
441

मो मुकर्रम मलिक

पिरान कलियर:- जिश देश का राजा मूर्ख हो उस देश की प्रजा का क्या होगा मामला दरअसल नगर पंचायत पिरान कलियर का हे वार्ड नंबर 3 का हे दरअसल हुआ ये के वार्ड नंबर 3 के किसी एक सदस्य को कोई परेशानी थी तो वो अपने नव निर्वाचित सभा सद को अपनी शिकायत को लेकर कॉल की तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की अगर ये हाल है नगर पंचायत के नव निर्वाचित सभासदों को तो जनता का क्या हाल होगा आज फिर जनता सभा सद से परेशान होकर आज हमारे पास आए तो उन्हें कलियर से चलकर भगवानपुर तक दौड़ना पड़ा फिर हमने उनकी समस्या सुनी और आश्वाशन दिया और मैने खुद अपने नम्बर से वार्ड नंबर 3 के सभा सद नाजिम प्रमुख को अपने नम्बर से कॉल की तो उन्होंने मीडिया प्रभारी की ही कॉल तक रिसीव नहीं जब ये हाल है की जब नव निर्वाचित सभासद नाजिम जी मीडिया प्रभारी तक की कॉल नहीं उठा रहे हैं तो आम जन लोगो का क्या होगा क्या यही डिजिटल इंडिया की शुरुआत हे हमारे प्रधान मंत्री जी डिजिटल इंडिया की बात करते हे और यह जनता अपनी समस्याओं को लेगर दर ब दर फिरती है ये हाल है हमारे नगर पंचायत पिरान कलियर का क्या आपको जनता ने इसीलिए चुना था के जब परेशानी हो तो जनता से मिलना बंद कर दिया जाए और जनता की ये भी सिकायत हे के अपने घर के सामने से खुद ही सफाई करनी पड़ती है ना सफाई कर्मचारी आते हे ना इस और सभासद जी का कोई ध्यान हे अगर सफाई खुद कर ही दे तो फिर सवाल एं बनता है कि कूड़ा कहा डाले ये है स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश के प्रधान मंत्री जी का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here