भगवानपुर में की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी हरिद्वार की सोच

0
1106

मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर भगवानपुर में आज की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी जिसमे एक क्लिनिक को बंद किया गया है वायरल भुखार के चलते आज ग्राम छाप्पुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने गांव का दौरा किया गया गांव से लौटते हुए छापेमारी की गई जिसमें भगवानपुर में अवैध रूप से चल रहे गोयल क्लिनिक में कारवाई की गई डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि डॉ के पास आयुर्वेद की डिग्री और वो इलाज एलोपैथिक का कर रहे है जिसमे 20 लोग वायरल बुखार के चलते एडमिट मिले उन्हें वहाँ से रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और डॉ ने अपनी गलती मानते हुए हमे खुद लिखित में दिया है और खुद ही क्लिनीक बंद करके जाबी दी है हमने डॉ को अपना रजिस्ट्रेशन कराने और जो आपके पास डिग्री है उसी आधार पर इलाज करने की हिदायत दी है जब तक क्लिनीक का रजिस्ट्रेशन नही होता तब तक क्लिनीक बन्द रहेगा मोके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश और भाजपा मंत्री सुबोध राकेश और पुलिस मौजूद रही और पुलिस की मौजूदगी में सभी बीमार मरीजो को हॉस्पिटल पहुचाया गया और क्लिनीक बंद किया गया करवाई करने वाली टीम में डॉ सरोज नैथानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार और भगवारपुर स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सिरोही और उनकी पूरी टीम मौजूद रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here