स्पर्श गंगा ने सेवा सप्ताह में वितरित की पठन सामग्री

0
287

अमित मंगोलिया

आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा और स्पर्श गंगा हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान से राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 ज्वालापुर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 4 में माननीय मोदी जी का का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया ,,,स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हरिद्वार भारत के संकल्प के साथ
बच्चो को स्वच्छता की जानकारी दी और कूड़ा निस्तारण ,,,,के बारे
में बताया,,,बच्चो को शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई
जिलाध्यक्ष रीता चमोली ने बच्चों को कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक है,
हमे प्लास्टिक के बैग की जगह सामान लाने के लिए कपड़े के बैग का इस्तेमाल करना चाहिए,,
कूड़ा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए,,,और माँ गंगा में कोई भी प्रदूषित सामग्री नही डालनी चाहिए
मनु रावत ने कहा की हमें जल संरक्षण का ध्यान रखना है उन्होंने बच्चों को बताया की जब ब्रश कर रहे हो तो नल खुला ना छोड़े
शॉवर का यूज़ न करके बाल्टी में पानी भर के नहाना चाहिए क्योंकि जल की एक एक बूंद कीमती है रजनी वर्मा ने कहा की सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है इसके साथ ही बच्चों को गीला और सूखा सूखा कूड़ा अलग अलग कूड़ेदान में डालने के बारे में जानकारी दी गई जैविक और अजैविक खाद के बारे में बताया गया ,,,
कार्यक्रम में रीता चमोली ,मनु रावत ,रेनू शर्मा ,रजनी वर्मा , कविता शर्मा,,संतोष सैनी ,अंशु मलिक, मीनू शर्मा ,रीमा गुप्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here