रुड़की में नहीं थम रहा किन्नर वाद आपने चोरों बदमाशों और पुलिस की दबंगई के बारे में सुना होगा मगर हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किन्नर ने किन्नरों की टोली के साथ खुलेआम दबंगई की।

0
623

रुड़की में नहीं थम रहा किन्नर वाद
आपने चोरों बदमाशों और पुलिस की दबंगई के बारे में सुना होगा मगर हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किन्नर ने किन्नरों की टोली के साथ खुलेआम दबंगई की।

मंगलौर प्रभारी रवि कुमारसह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की में नहीं थम रहा किन्नर विवाद
आपने चोरों बदमाशों और पुलिस की दबंगई के बारे में सुना होगा मगर हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किन्नर ने किन्नरों की टोली के साथ खुलेआम दबंगई की।जी हां आपको बता दें कि रेशमा किन्नर पुत्र वहीद ग्राम समीरपुर बिजनौर का निवासी हरिद्वार के रुड़की शहर में हाजी हीना किन्नर की टोली के साथ उनके घर में पिछले 3 साल से रह रहा था मगर कुछ दिनों से रेशमा किन्नर ने घर में चोरी करना शुरू कर दिया मगर चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई जिसके कारण रेशमा किन्नर को टोली से बाहर निकाल दिया उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रेशमा किन्नर का चालान कर जेल भेज दिया था मगर जमानत पर जेल से निकलने के बाद रेशमा किन्नर ने हाजी हीना किन्नर को जान से मारने की धमकी भी दी हाजी हीना किन्नर के साथियों पर बाजार के बीचो बीच लाठी-डंडों से वार किया जिसमें वह पूरी तरह से घायल हो गए जिसकी जानकारी हाजी हिना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here