मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0सोढी ने बताया है कि जनपद सहारनपुर में विदेश से आये यात्रियों के लिये पी0डब्लू0डी0 गैस्ट हाउस सहारनपुर में क्वारंटाइन बनाया गया है

0
386

सहरानपुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

रिपोर्टर सलमान अली

सह संपादक अमित मंगोलिया

सहरानपुर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0सोढी ने बताया है कि जनपद सहारनपुर में विदेश से आये यात्रियों के लिये पी0डब्लू0डी0 गैस्ट हाउस सहारनपुर में क्वारंटाइन बनाया गया है तथा जिला चिकित्सालय व मेडिकल कालेज सहारनपुर में सम्भावित कोरोना वायरस-19 के रोगियों हेतु आइषोलेषन वार्ड बनाये गये है। *आज दिनांक 17.03.2020 को नगर निगम में सेनीट्री इस्पेटरों को कोरोना रोग से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु परिक्षण दिया गया जिसमें जिलाधिकारी सहारनपुर, नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0 एवं जिला सर्वेलेश अधिकारी आई0डी0एस0पी0 सहारनपुर ने प्रतिभाग किया।* पी0डब्लू0डी0 गैस्ट हाउस सहारनपुर एक यात्री को क्वारंटाइन तथा जिला चिकित्सालय के आइशोलेशन वार्ड में 02 यात्रियों को रखा गया है। जनपद में चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाइलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेषिया, इन्डोनेशिया, नेपाल, इटली, ईरान, फ्रास, से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है। अन्य देषों से आये हुये यात्रियों को घर पर क्वारनटाइन में रहने की सलाह दी गयी है। *नवीन कोरोना वायरस रोग में फ्लू जैसे लक्षण अचानक बुखार, खांसी अथवा साॅस लेने में परेषानी होती है। इन सभी यात्रियों को 28 दिन के लिये स्वास्थ्य विभाग के सर्वेलेन्स में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर द्वारा सभी समस्त प्राईवेट चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में अगर कोई कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी संज्ञान में आता है तो उसकी सूचना तुरन्त कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर को दे। ताकि सम्भावित रोगी व उसके आस-पास निरोधात्मक/उपचारात्मक कार्यवाही कराई जा सके।*
ऐसे व्यक्ति जिन्होनें पिछले 14 दिनों के दौरान चीन देष की यात्रा की हो और जिनमें निम्न लक्षणों में से एक अथवा एक से अधित *लक्षण हो-*
1. अचानक बुखार,
2. खांसी अथवा,
3. साॅस लेने में परेषानी हो वे तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क जाॅच एवं उपचार करवाये।
*ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होनेे चीन देष की यात्रा की है परन्तु जिनमें भारत आगमन के समय पर उपरोक्त में से कोई लक्षण उपस्थित नही है, वे चीन से आने के उपरांत 28 दिनों तक घर के बाहर अपना आवागमन यथासंभव सीमित रखें। यदि ऐसे व्यक्तियों में भारत में आने के 28 दिनों के भीतर में उपरोक्त में से कोई लक्षण विकसित होते है, तो खाॅसी अथवा बुखार के लक्षण विकसित हो जाने वाले ऐसे यात्री तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क जाॅच एवं उपचार करवायें।*
इस रोग की जानकारी हेतु हेल्प लाईन नंबर 18001805145 पर सम्पर्क करे।
*सामान्य रोकथाम एवं बचाव के उपाय..*
खांसने/छींकने का षिश्टाचारः- खासते व छींकते समय रूमाल या कोई कपडा मुॅह पर रखना चाहिए। यदि रूमाल, कपडा न हो तो कम से कम हाथों से मुॅह, नाक को सामने से ढकना चाहिए, ताकि खांसी/छींक के माध्यम से वायरस वातावरण में न फेले।
वार्तालाप करते समय उचित *दूरीः-* वार्तालाप के समय एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाये रखे, ताकि थूक आदि के संक्रमित वस्तु को छूने आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुॅचे।

*हाथों की सफाईः-* कम से कम लोगों से हाथ मिलाये। हाथ मिलाने के बाद हाथ तथा किसी संक्रमित वस्तु को छूने आदि के बाद अवष्य धोयें। भोजन ग्रहण करने से पहले हाथों को यथासंभव साबुन या विसंक्रामक घोल से धोये।
भीड-भाड वाले स्थानों से परहेजः- उपरोक्त लक्षणों के प्रकट होने की स्थिति में भीड-भाड वाले स्थानों पर जैसें, माॅल या बाजार, मेला, गैर स्थानों पर जाने से परहेज करे क्यों सावधानी ही बचाव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here