सफाई कर्मचारी स्वर्गीय ऋषि पाल जी की आकाशमिक सेवा काल में मृत्यु होने पर मृतक परिवार को शोक संवेदना देने पहुंचे मेयर पति अशोक शर्मा व चौधरी अरविंद चंचल

0
865

सहसंपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

वाल्मीकि बस्ती पुल जटवाड़ा ज्वालापुर में सफाई कर्मचारी श्री ऋषि पाल जी की आकाशमिक सेवा काल में मृत्यु होने पर पूरे समाज में शोक की लहर है आज नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा जी द्वारा उनके पति श्री अशोक शर्मा जी के साथ घास मंडी वाल्मीकि बस्ती के चौधरी अरविंद चंचल जी शोक संवेदना हेतु ऋषि पाल जी के निवास स्थान पर पहुंचे

श्री अशोक शर्मा जी ने शोकाकुल परिवार के साथ दुख व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके साथ हर सहयोग करने का वादा किया श्री अशोक शर्मा जी द्वारा सम्मानित मेयर अनीता शर्मा द्वारा अपनी ओर से नगद धनराशि शोकाकुल परिवार के लिए भिजवाई जिसे

श्री अशोक शर्मा जी ने स्वर्गीय श्री ऋषि पाल जी की धर्मपत्नी अंगूरी देवी जी को सहायतार्थ दी पत्रकार बंधु अमित मंगोलिया जी द्वारा श्री अशोक शर्मा जी से जानकारी लेते हुए मृतक परिवार के लिए नगर निगम द्वारा क्या सहयोग किया जा रहा है उनके बच्चे को किस प्रकार से उनके स्थान पर मृतक आश्रित का लाभ दिया जाएगा

और जिस प्रकार से इस महामारी में इस सफाई कर्मचारी योद्धा ने अपनी सेवा देते हुए प्राणों की आहुति दी उनके लिए सहयोग की धनराशि में क्या किया जाएगा जिसके जवाब में श्री अशोक शर्मा जी ने परिवार को हर स्थिति में सहयोग करने व मृतक आश्रित के रूप में उनके पुत्र नौकरी देने का आश्वासन दिया और नगर निगम के स्तर पर जो भी आर्थिक सहायता अलग से .दी जानी है उसमें प्रयास किया जाएगा

मेयर पत्ति से पूछे जाने पर सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए बीमा धनराशि की घोषणा की थी वह कब तक शोकाकुल परिवार को प्राप्त हो पाएगी जिसमें ,मेयर पति ने आश्वासन दिया कि सरकार को शीघ्र पत्राचार किया जाएगा और सेवाकाल में मृतक ऋषि पाल जी के बच्चों को उसका लाभ दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा और महामारी काल में जो उनकी सेवा करते हुए मृत्यु हुई इस पर भी मेयर पति ने आश्वासन दिया कि नगर निगम के अधिकारियों और मेयर द्वारा शासन को अवगत कराया जाएगा शासन को पत्र लिखा जाएगा कि उनके सेवाकाल में मृत्यु होने पर उन्हें सरकार द्वारा घोषित बीमा धनराशि का लाभ दिया जाए साथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने वाल्मीकि बस्ती के चौधरी अरविंद चंचल ,वार्ड उत्थान सेवा समिति महामंत्री सुनील दत्त ,सत्येंद्र चंचल ,KBC अध्यक्ष अनिल तेवर.रवि बहादुर ,सुनील जी (कड़क) ,मान सिंह जी, रणवीर सिंह, माई चंद जी ,आदि नगरी के गणमान्य लोग उपस्थित थे इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की हिम्मत दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here