समाज सेवी ने की मानवता की मिसाल पेश झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झबरिण में अर्जुन तोमर ने पूरे गांव में सैनिटाइजर का कराया छिड़का
मंगलौर प्रभारी रवि कुमार
संपादक अमित मंगोलिया
समाज सेवी अर्जुन तोमर ने की मानवता की मिसाल पेश झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झबरिण में समाज सेवी अर्जुन तोमर ने पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया और घर घर जाकर भी
सेनेटाइजर का छिड़काव कराया और ग्राम वासियो को हर तरह से मदद का भरोसा दिया यह मामला झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झबरिण का है यहां पर समाज सेवी अर्जुन तोमर ने पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया और पूरे गांव में में सफाई कराई गई और लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की और कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की खाने-पीने वह अन्य किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे बताए मैं जहां तक भी होगा अपने द्वारा या शासन प्रशासन द्वारा मैं आपको
वितरित कराने का काम करता रहूंगा इस तरह से अगर सभी ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारी को निभाना शुरू कर दें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारे क्षेत्र झबरिण में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा और इस महामारी से लड़ते हुए हम इस करोना जैसी बीमारी को हम हरा देगे और अपने देश में सुरक्षित रहेंगे और सभी लोगो से हाथ जोड़कर घर मे रहने की अपील की और साथ ही साथ लोगो को जागरूक करने का कम किया और सभी को बार बार हाथ धोने और मुंह पर मास्क लगाने को कहा हो और अपनी घर की ज़रूरत मंद वस्तु या समान लेने केवल एक व्यक्ति जाए क्योंके इस माह मेरी को हल्के में ना ले लोगो को ये हिदायत भी दी