सीएम त्रिवेंद्र ने आंदोलनकारियों पर लगाया राजनीति करने का आरोप

0
253

सीएम त्रिवेंद्र ने आंदोलनकारियों पर लगाया राजनीति करने का आरोप

चमोली: विधानसभा कूच को लेकर भराड़ीसैंण जा रहे आन्दोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. किसी भी कीमत पर निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं होगी.

वहीं, नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा मेरे द्वारा अल्मोड़ा में प्रदेश के सभी विकासखण्डों को जोड़ने वाली सड़कों को डेढ़ लेन और डबल लेन बनाने की घोषणा की गई है. ऐसे में जहां भी सड़क के चौड़ीकरण की जरूरत होगी. वहां सड़क का चौड़ीकरण अवश्य किया जाएगा.

पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए सीएम ने कहा कि नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग पर 3,000 गाड़ियों का प्रतिदिन आवागमन नहीं है. घाट सड़क पर महज 300 गाड़ियों का आवागमन है. ऐसे में आंदोलन की आड़ में केवल राजनीति की जा रही है. सीएम ने आंदोलनकारियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है