रिपोर्टर वसीम अली
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर राशन कार्ड होने के बाद भी नहीं मिल पा रहा राशन. भगवानपुर क्षेत्र ग्राम हकीमपुर तुर्रा मैं ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा राशन यह पूरा मामला ग्राम हकीमपुर तुर्रा है जहां पर ग्रामीणों का कहना है की हम सालों से ग्राम प्रधान और डीलर के यहां चक्कर काट रहे हैं लेकिन डीलर राशन देना तो बहुत दूर की बात ढंग से बात करने को तैयार नहीं होते और यह कहकर भगा देता है कि आपका राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं है जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है और इस बारे में जब ग्राम प्रधान से पूछा तो ग्राम प्रधान का कहना है कि हमारे गांव में तकरीबन 60 लोग ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हुआ और इसके बारे में हम कई बार ब्लॉक भगवानपुर में भी आला अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उन्होंने ऑनलाइन करने से मना कर दिया जिसकी वजह से हमारे गांव में अभी भी 60 लोग राशन से वंचित हैं ग्रामीणों का कहना है की कुछ तो लोग डाउन की मार पड़ रही है कुछ राशन ना होने की मार पड़ रही है लेकिन सरकार के बड़े-बड़े दावे जमीनी स्तर पर कहीं भी दिखाई नहीं देते और यह मामला केवल हकीमपुर तुर्रा का ही नहीं बल्कि डील मजरा वह हालु मजरा नवादा अन्य कई गांव का है इसे अधिकारियों की लापरवाही समझे या अधिकारियों की मिलीभगत