कोटद्वार में धूम धाम से मनाई गई गुरु रविदास जयंती

0
281

कोटद्वार में धूम धाम से मनाई गई गुरु रविदास जयंती


कोटद्वार।संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 644 वी जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम खुनीबढ में गुरु रविदास जी की मूर्ति स्थापना की गयी । इस अवसर पर ग्राम खुनीबढ में शोभा यात्रा निकाली गयी । जिसमे समस्त ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम मैं sc , ST एट्रोसिटी प्रिवेंशन एक्ट परिरक्षणा समिति की कोटद्वार इकाई के सहयोग से ग्राम खुनीबढ़ की संत गुरु शिरोमणि रविदास जी समिति ने कार्यक्रम का संचालन किया साथ ही जनजाति समुदाय से भी महिलाओं ने आकर अपना सहयोग दिया | जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कोर्डीनेटर आशीष कुमार द्वारा शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम संचालन विधान सभा महिला अध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी ने सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में कोटद्वार संगठन मंत्री अमन घाघट , श्रीमती सुषमा देवी , ममता देवी , भूपेंद्र सिंह , सरसवती देवी , चंद्रपाल सिंह भूपाल सिंह , रतन सिंह , कोमल , आकाश गोदियाल अमन घर ( संगम्न मन्त्री ) सुषमा नीरद्वार बबीता देवी ( महिला विधान सभा अध्यक्ष कोटद्वार ) बजीता देवी सीआर devany ( SC , ST एट्रोसिटी प्रिवेंशन एक्ट परिरक्षणा समिति ) आदि मौजूद रहे।