किसानों के खेत में जाकर गेहूं की फसल का निरीक्षण कृषि विभाग की टीम ने किया 

0
253

किसानों के खेत में जाकर गेहूं की फसल का निरीक्षण कृषि विभाग की टीम ने किया

कोटद्वार।वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड़ मैं कृषि विभाग की टीम क्षेत्र के किसानों के खेत में जाकर गेहूं की फसल का निरीक्षण किया जैसे कि डेढ़ सौ बीघा खेत में राष्ट्रीय कृषि विभाग योजना के अंतर्गत 6 किसानों की सामूहिक खेती की जा रही है जिसमें कृषि विभाग द्वारा निशुल्क गेहूं की बीज दिया गया था तथा खाद उर्वरक दवाई निशुल्क दी गई राष्ट्रीय कृषि योजना के अंतर्गत ऐसी सामूहिक खेती पर जोर दिया गया जिससे किसानों को विवरण मैं कोई दिक्कत ना हो तथा उस खेत के गेहूं को कृषि विभाग बीज बाबत खरीदेगा जिससे एमएससी सरकारी मूल्य से है ₹2 अधिक प्रति किलो किसानों से कृषि विभाग गेहूं का बीज खरीदेगा इससे किसानों को फायदा भी मिलेगा आज राज्य सरकार की टीम ने वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड़ जाकर स्थानीय किसानों की गेहूं की फसल का जायजा लिया तथा फार्म मशीनरी बैंक के माध्यम से सूर्य किसान समूह को 80% छूट पर 10 लाख का कृषि यंत्र पूर्व में दीया गया था इससे समूह के सभी सदस्यों को काफी फायदा भी हुआ है इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह ने कहा सामूहिक खेती से किसानों को फायदा मिलेगा आने वाले दिनों और भी किसानों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है मगर पार्षद ने कहा किसानों को जंगल से सटे होने के कारण जंगली जानवर गेहूं धान आदि की फसल को नष्ट करते हैं जिससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान होता रहता है कई बार जंगल से सटे हुए किसानों की सरहद पर हाथी सुरक्षा दिवाल की मांग करते आ रहे हैं मगर 4 साल सरकार के बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि स्थानीय विधायक महोदय जी ने क्षेत्रीय जनता से चुनाव के दौरान सुरक्षा दीवाल बनाने की स्थानीय जनता को आश्वासन दिया गया था मगर अभी तक उन्होंने वह आश्वासन पूरा नहीं किया क्षेत्रीय जनता में किसानों के हित में ध्यान न देने के कारण काफी रोष पनप रहा है इस अवसर पर पार्षद ने कृषि विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद भी दिया समय-समय पर विभाग के अधिकारी किसानों के साथ खड़े रहते हैं इस अवसर पर वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह कृषि विभाग के दुगड्डा प्रभारी योगेश rohali न्याय पंचायत लक्ष्मणपुर प्रभारी सूरज पाल सिंह रावत जगत सिंह सॉन्ग शशि मोहन binjola गणेश रावत राजेंद्र सिंह चौहान मनोज बिंजोला आदि कृषक उपस्थित थे