अपराधों और सामाजिक बुराइयों से विद्यार्थियों को किया जागरूक

0
361

अपराधों और सामाजिक बुराइयों से विद्यार्थियों को किया जागरूक

कोटद्वार । बाल यौनाचार, नशीले पदार्थों का सेवन इत्यादि अपराधों और बुराइयों से विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विगत वर्ष स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की शुरुआत की गई। जिसके बाद अब शुक्रवार को पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सुखरो कोटद्वार में स्थापित स्टूडेंट पुलिस क्लब के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकगण की उपस्थिति मे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों के संबंध में / किशोरों के साथ हो रहे लैंगिक अपराधों / यातायात नियमों से अवगत कराकर जागरूक किया गया । तथा पुलिस इमरजेंसी नंबर 112 के संबंध में भी अवगत कराया गया । उक्त सेमिनार में छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस से संबंधित क्रियाकलापों व पुलिस से संबंधित कार्य प्रणाली के संबंध में सुझाव व जानकारी मांगी गई जिस संबंध में छात्र छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह रावत ने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने के लिए किशोर-किशोरियों और युवक-युवतियों को संस्कारों से युक्त करना जरूरी है। अगर यही कर्णधार कदाचार और अपराध में लिप्त हुए तो राष्ट्र स्वस्थ नहीं बनेगा।