हेयरवे सैलून का हुआ शुभारंभ  मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मां ने हरीश रावत ने रिबन काट के किया उद्घाटन

0
353

हेयरवे सैलून का हुआ शुभारंभ  मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मां ने हरीश रावत ने रिबन काट के किया उद्घाटन

देहरादून 12मार्च=आज राजधानी देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय के पीछे नेशविला रोड पर मल्टीप्लस हैयार वे सलून का विधिवत शुभारंभ हो गया जिसके उद्घाटन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सुबह के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी ने रिबन काटकर हेयर सैलून का विधिवत उद्घाटन किया उनके साथ है अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व युवा कल्याण राज्यमंत्री एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील राठी जी ने भी मा0 हरीश रावत जी के साथ हेयर वे सलून का विधिवत उद्घाटन करवाया इस अवसर पर हेयरवे सैलून के ओनर विशु राजोरिया एवं तालिब एवं आशु सोनवाल एवं अस्मिता जी ने पुष्पगुच्छ देकर हेयर सैलून के उद्घाटन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी एवं अति विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री हरीश रावत जी का स्वागत किया एवं विशेष अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय श्री प्रदीप टम्टा जी के सांसद प्रतिनिधि श्री विकास चौहान को भी कुछ देकर उनका स्वागत किया गया
इस उद्घाटन समारोह अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत ने है यार वे सैलून के ऑनर एवं सभी मेकअप आर्टिस्ट को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

इसी अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री माननीय सुशील राठी ने भी हेयर सैलून के ऑनर स्वामी विशु राजोरिया को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद विकास चौहान एवं पार्षद सत्येंद्र नाथ एवं चौधरी राजन चौहान एवं मोहल्ला कल्याण समिति पथरिया पीर के निवर्तमान महामंत्री किशोर कुमार एवं कार्यकारी प्रधान सुरेश पटेल एवं निवर्तमान कोषाध्यक्ष नरेश मेठ एवं युवा संगठन के नवीन चौहान एवं युवा संगठन के बलराम एवं पूर्व अध्यक्ष आकाश राजोरिया एवं अमित कुमार एवं वीरेंद्र राजोरिया उर्फ पप्पू एवं बहन रिया आदि मौजूद रहे