पानी लाने को मजबूर हुए खच्चर, PWD तथा जल संस्थान ने साधी चुप्पी

0
333

 

पानी लाने को मजबूर हुए खच्चर, PWD तथा जल संस्थान ने साधी चुप्पी

रिपोर्ट: दीप मैठाणी

नरेंद्र नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मंजियाड़ी में इन दिनों पानी का भारी संकट आया हुआ है। पीडब्ल्यूडी के सड़क कटान की वजह से पानी की सभी लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिस पर ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह रावत ने पीडब्ल्यूडी तथा जल संस्थान देवप्रयाग को कई बार पत्र भेजकर सूचित किया किंतु विभाग इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

ग्रामीणों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा खच्चर से दूसरे गांव से पानी मंगवाना पड़ रहा है। तथा स्वयं उनका खर्चा बहन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उनके लिए व्यवस्था करें नहीं तो सभी ग्रामवासी जल संस्थान तथा पीडब्ल्यूडी का घेराव करेंगे।