नशेड़ी बाप ने बेटी पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी

नशेड़ी बाप ने बेटी पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी

 

हरिद्वार । देश में एक ही नारा चल रहा है- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। लेकिन नशेड़ियों को इससे क्या मतलब। उनका ध्यान तो सिर्फ नशे पर रहता है। उनके सारे जज्बातों को नशा मार चुका होता है। हम आपको हरिद्वार की खबर बता रहे हैं जहां एक नशेड़ी पिता ने अपनी बेटी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। बेटी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में झूल रही है।

हरिद्वार जिले में थाना श्यामपुर क्षेत्र में सोमवार को चंडीघाट माजरा बस्ती में नशे के आदी पिता ने बेटी के पैसे देने से इनकार करने पर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया।  पुलिस के अनुसार चंडीघाट बस्ती में करन पुत्र मनोहर झोपड़ी बनाकर रहता है। करन की बेटी ममता भी अपने बच्चों के साथ पास में ही रहती है।

पुलिस के अनुसार करन नशे का आदी है और अक्सर अपनी बेटी से पैसे उधार मांगता था। सोमवार सुबह उसने ममता से 10 हजार रुपये उधार मांगे। आरोप है कि इनकार करने पर करन ने ममता के ऊपर पेट्रोल डाल कर उस पर आग लगा दी। ममता करीब 40 फीसदी जल गई। थानाध्यक्ष श्यामपुर दीपक कठैत ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।