सल्ट उपचुनाव में भाजपा मजबूत बीजेपी कई बूथों पर जीत का भर रही दम

0
333

सल्ट उपचुनाव में भाजपा मजबूत, बीजेपी कई बूथों पर जीत का भर रही दम

कैलाश जोशी अकेला
सल्ट : उत्तराखंड की राजनीती में इस वक़्त बड़ी ही हलचल देखने को मिल रही है वही इस बीच उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेश जीना कांग्रेस की महिला प्रत्याशी गंगा पंचोली पर भारी पड़ रहे हैं वंही दिवंगत विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी वंही सुरेंद्र सिंह जीना के द्वारा किये गए विकास कार्यों को लेकर जो जनता के बीच स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने जो पकड़ बनाई थी उसी को देखते हुवे भाजपा ने उनके बड़े भाई महेश जीना को पार्टी ने अपना दावेदार बनाया है  सल्ट उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दो दिवसीय दौरे पर रामनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सल्ट उपचुनाव में लोग स्वर्गीय सुरेंद्र जीना को श्रद्धांजलि के रूप में उनके भाई महेश जीना को जीत दिलाएंगे। रामनगर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने महेश जीना की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि सल्ट के दो दिवसीय दौरे पर वह रामनगर पहुंचे हैं। सल्ट को लेकर उनके द्वारा नीचे तक जाकर बैठकें की गई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के जो मन में भाव हैं, वह निश्चित रूप से जीना के प्रति जो एक लगाव का भाव था, उसके प्रति आज वहां की जनता और सुरेंद्र जीना के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में बहुत बड़ी जीत भारतीय जनता पार्टी को दे रही है। कौशिक ने कहा कि उनका एक मजबूत संगठन है। उन्होंने कहा कि ऐसे दलों को जो कुछ समय पूर्व कह रहे थे कि जीना के सामने किसी भी प्रत्याशी को खड़ा नहीं करना चाहिए, क्योंकि कुछ समय ही शेष बचा है। आज उन लोगों का जो हृदय परिवर्तन हुआ है, उस हृदय परिवर्तन का भी वहां की जनता के मन में दुख है और गुस्सा भी है। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को वह गुस्सा सुरेंद्र जीना को श्रद्धांजलि के रूप में बहुत बड़ी जीत वहां की जनता जीना को समर्पित करने जा रही है। वहीं पुराने दायित्व धारियों के पद लिए जाने पर उन्होंने कहा कि यह पद आगामी 2022 के चुनाव से पहले दोबारा से दायित्वधारियों को सौंपे जाएंगे।सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस के भीतर ही विरोध के सुर उठ रहे हैं। गंगा पंचोली का टिकट फाइनल हुआ तो रणजीत रावत गुट नाराज हो गया। इस बीच एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वर्मा उर्फ दीपांशु ने अपनी फेसबुक वॉल पर हरीश रावत के खिलाफ टिप्पणी कर दी।बार हाल कांग्रेस के लिए सल्ट उपचुनाव जीतना अब टेडी खीर दिख रहा है वैसे पर्यवेक्षक के रूप में आर्येन्द्र शर्मा ने कोंग्रेश को जिताने के लिए सल्ट में मोर्चा संभाल रखा है प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सल्ट में खूब मेहनत कर रहे है जी तोड़ मेहनत कांग्रेस के सिपाही वंहा पर कर रहे है किन्तु रणजीत रावत को नजर अंदाज करना भी कांग्रेस के लिए सुभ संकेत नहीं है सूत्रों की माने तो कांग्रेस के अंदर गुट बाजी का यह पहला वाक़िया नहीं है देखने वाली बात यह है की कांग्रेस भाजपा को इस चुनाव में किस आड़े लेती है