सतपुली पुलिस ने रडारगन (स्पीडोमीटर) से चलाया चेकिंग अभियान।

0
360

सतपुली पुलिस ने रडारगन (स्पीडोमीटर) से चलाया चेकिंग अभियान।


कोटद्वार। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी पौड़ी पी0 रेणुका देवी द्वारा लगातार जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है।जिसके तहत थाना सतपुली द्वारा भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमे तेज गति(रेश ड्राइविंग) से वाहन चलाना, शराब पीकर ओर नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने पर नजर रखने के लिये विशेष जोर दिया जा रहा है । इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा बताया गया की सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगे इसके लिये थाना पुलिस अब स्पीडोमीटर (रडारगन) से चेकिंग अभियान चला रही है। जिस से तेज गति से वाहन चलाने वाले चालको को पकड़ा जा सके और उनके विरुद्ध एम0वी0 एक्ट में कठोर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने आम जन से भी अपील की है कि तेज गति व शराब पीकर वाहन न चलायें, व अपने नाबालिकों को वाहन चलाने के लिये कदापि न दे। तथा यातायात नियमो का पालन करें। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया की रडार गन (स्पीडोमीटर) से चेकिंग अभियान थाना क्षेत्र में आगे भी लगातार जारी रहेगा।