अस्पताल की लापरवाहीः कोविड सेंटर में भर्ती 9 मरीजों की मौत

0
164

टिहरी। जिले के नरेंद्रनगर श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में बीते 24 घंटे के भीतर 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। सीएमओ कर्मचारियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग फेल नजर आ रहा है।
वहीं, अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. नीरज राय ने बताया कि चंबा ब्लाॅक के काणाताल निवासी मुकेश डबराल (36), आदर्श ग्राम ऋषिकेश निवासी रामजी शास्त्री (65), नई टिहरी निवासी मधु नेगी (55), चंबा चोपडियाली गांव निवासी शशि देवी (50), बौराड़ी सेक्टर 325 निवासी शैला देवी (60), नवाकोट जाखणीधार निवासी सुशील रतूड़ी (57), कमांद के तिखाड़ गांव निवासी महावीर सिंवहीं, इस कोविड सेंटर की लापरवाही को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया में भी आये हैं। मरीजों ने वीडियो वायरल करके सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। अब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गया है। वहीं, टिहरी जिले की सीएमओ कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा की जा रही लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं करती दिखीं। जबकि 24 घंटे में इस सेंटर में सुविधा के अभाव में 9 मरीजों की मौत गई। (58), अंजनीसैण निवासी सावित्री देवी (47), नवागांव कंडीसौड़ निवासी गजेंद्र सिंह (38) ने दम तोड़ दिया है।