मिशन होंसला मुहिम को सार्थक करती पौड़ी पुलिस

0
354

मिशन होंसला मुहिम को सार्थक करती पौड़ी पुलिस
मित्र पुलिस ने कोराना काल मै असहाय लोगो को राशन देती हुई
कोटद्वार। जनपद पुलिस कप्तान पी रेणुका देवी के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय से चलायी जा रही मिशन हौसला मुहिम के तहत निर्देशित किया गया है । की कोरोना काल मे सभी अपने अपने थाना क्षेत्र में रह रहे ऐसे बुजुर्ग,असहाय ओर जरूरत मंद लोगो की हर सम्भव मदद करे। इसके तहत ही आज थाना सतपुली के चौकी दुधारखाल क्षेत्र के गांवो में रह रहे ऐसे बुजुर्ग असहाय और जरूरतमद लोगो को थाना पुलिस टीम द्वारा राशन की 17 किटों को वितिरत किया गया। ओर साथ ही साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क भी दिए गये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा आम जन से अपील करते हुए कहा कि, मिशन हौसला मुहिम से लोगो को जुड़ना चाहिये , जिससे कोरोना काल मे समाज के ऐसे लोगो की मदद हो सके। पुलिस टीम में है0का0 सुशील का0 मदन, देशराज,प्रकाश हर्षवर्धन और कुलदीप शामिल रहे।


मित्र पुलिस ने कोराना काल मै असहाय लोगो को राशन देती हुई
कोटद्वार। जनपद पुलिस कप्तान पी रेणुका देवी के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय से चलायी जा रही मिशन हौसला मुहिम के तहत निर्देशित किया गया है । की कोरोना काल मे सभी अपने अपने थाना क्षेत्र में रह रहे ऐसे बुजुर्ग,असहाय ओर जरूरत मंद लोगो की हर सम्भव मदद करे। इसके तहत ही आज थाना सतपुली के चौकी दुधारखाल क्षेत्र के गांवो में रह रहे ऐसे बुजुर्ग असहाय और जरूरतमद लोगो को थाना पुलिस टीम द्वारा राशन की 17 किटों को वितिरत किया गया। ओर साथ ही साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क भी दिए गये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा आम जन से अपील करते हुए कहा कि, मिशन हौसला मुहिम से लोगो को जुड़ना चाहिये , जिससे कोरोना काल मे समाज के ऐसे लोगो की मदद हो सके। पुलिस टीम में है0का0 सुशील का0 मदन, देशराज,प्रकाश हर्षवर्धन और कुलदीप शामिल रहे।