चक्रवात ‘तौकते’ के कारण उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश

0
397

चक्रवात ‘तौकते’ के कारण उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में पहाड़ों में भूस्खलन, नदी-नालों में उफान की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं, आज बुधवार को राज्‍य के अलग-अलग जिलों में बारिश शुरू हो गई।

तीन दिन सामान्य रहने के बाद उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रहे। हालांकि, देर शाम तक कहीं भी बारिश की सूचना नहीं थी। आने वाले दो दिनों में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जबकि, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। राज्य के कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।