15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
378

15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब ले जाते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान ने जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालो, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया  था। उसी  क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने  थाना क्षेत्रान्तर्गत चैंकिंग के दौरान  एक व्यक्ति राकेश ध्यानी को झण्डी चैड़ पूर्वी लॉ कॉलेज पास से 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफतार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।