आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया निरीक्षण

0
224

आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया निरीक्षण

देहरादून: पहाड़ों में लगातार बारिश का कहर जारी है. इस बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं, प्रदेश में लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दिन उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से 20 घरों में मलबा घुस गया और 4 से 5 मकान जमींदोज हो गए हैं.

बता दें कि, उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से जारी भारी बारिश के बीच राज्य सरकार विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के तहत की गई तैयारियों का जायजा लेने में जुटी हुई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए. उन्होंने कंट्रोल रूम में राहत एवं बचाव कार्य की प्रगति रिपोर्ट का भी जायजा लिया. बता दें कि, प्रदेश में पिछले करीब 48 घंटों से लगातार बारिश जारी है. इसमें उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी समेत कई इलाकों में भारी बारिश से नुकसान हुआ है.