युवाओं ने लिया मजबूत भू कानून बनाने का संकल्प ।

0
739

युवाओं ने लिया मजबूत भू कानून बनाने का संकल्प ।

देहरादून : शहीद स्मारक कचहरी परिसर में आयोजित एक बैठक में युवाओं ने सशक्त भू कानून बनाने का संकल्प लिया । कुछ दिनों से सोशल मीडिया में भू कानून को लेकर काफी चर्चा हो रही है । लूशुन टोडरिया ने कहा कि सोशल मीडिया के साथ साथ अब मजबूत भू कानून के लिए युवाओं को सड़कों पर भी सरकार पर दवाब बनाना होगा वरना यह राज्य बाहरी माफियाओ के हाथ बिक जाएगा । चकबन्दी आन्दोलनकरी कपिल डोभाल ने कहा है की राज्य का दुर्भाग्य है कि उत्तराखंड बनने के 20 वर्ष बाद भी एक सशक्त भू कानून अभी तक हमें नही मिल पाया है । बैठक में गणेश धामी,नितिन जोशी,ह्रदयेश शाही,गौरव बिष्ट,शिवम पंत,रजत कपड़ाल आदि मौजूद रहे ।