NIM उत्तरकाशी पर्यटन को बढ़ाने के लिए दे रहा है पर्यटन गाइड का प्रशिक्षण
उत्तरकाशी : देश दुनिया को नामचीन पर्वतारोही देने वाले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी में अब उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए गाइड भी तैयार किए जा रहे हैं। पहले बैच का प्रशिक्षण निम में शुरू हो चुका हैं। मार्च 2022 तक 260 युवाओं को गाइड का प्रशिक्षण दिया जाना है। निम और उत्तराखंड सरकार का यह साझा कार्यक्रम है। इस गाइड प्रशिक्षण में युवाओं को कम ऊंचाई पर ट्रेङ्क्षकग, पहाड़ पर चढऩे और राहत व बचाव की बारीकियां सिखायी जानी हैं। जिससे ये युवा स्वरोजगार से जुड़ सकें। प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद युवाओं को निम और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
उत्तराखंड में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं। साहसिक पर्यटन उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखता है। लेकिन यहां अच्छे गाइड नहीं मिल पाते हैं। जिससे यहां के पर्यटक स्थलों का सही ढंग से प्रचार प्रसार भी नहीं हो पता है। अगर अच्छे प्रशिक्षित गाइड होते तो पर्यटक खुश होकर जाते और अन्य पर्यटकों को भी उत्तराखंड में ट्रेकिंग के लिए भेजते। परंतु ऐसे में यह गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य के साहसिक पर्यटन क्षेत्र में एक नवीनतम कदम है। इससे साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार सृजित करने में अहम भूमिका होगी। जो राज्य में साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाई देगा।