काठगोदाम में 80 हजार की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

0
328

काठगोदाम में 80 हजार की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

काठगोदाम । उत्तराखंड में मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर है। कुमाऊं में ऐसे मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। पुलिस ने इस ओर अभियान भी चला रखा है। इसी कड़ी में नैनीताल पुलिस ने काठगोदाम से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 80 हजार की स्मैक बरामद की गई है।

सोमवार को काठगोदाम पुलिस ने स्मैक तस्करी को आ रहे एक युवक को 80 हजार की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। आरोपित ने अपना नाम विनीत अरोरा पुत्र चंद्र प्रकाश अरोरा निवासी वैलेजली लॉज निकट जजी कोर्ट हल्द्वानी बताया। बताया जा रहा है कि स्मैक बरेली और रामपुर के रास्ते उत्तराखंड में पहुंचाई जा रही है।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर स्मैक तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। सोमवार को काठगोदाम थाना एसओ विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा पनचक्की चौराहा दमुवाढुंगा पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार पुलिस को देखकर वापस भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 6.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई।