एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

0
614

देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के एक दिनी दौरे देहारदून पहुंचे हैं। उनको काले झंडे दिखाने के लिए एनएसयूआइ के कार्यकर्त्ता घंटाघर पहुंचे थे। हालांकि, पहले से ही मुस्तेद रही पुलिस ने कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। एनएसयूआई गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखण्ड आगमन का विरोध जता चुकी थी। किन्तु गृह मंत्री के दून आगमन से पूर्व शहर के चप्पे चप्पे में अपनी नजरें गढ़ाए थी। जिसके चलते गृह मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध जताने का एनएसयूआई का विफल हो गया।