महेन्द्र राणा का एक और विकास कार्य जनता को समर्पित

0
229

महेन्द्र राणा का एक और विकास कार्य जनता को समर्पित
यमकेश्वर।विकास खण्ड द्वारीखाल के ब्लॉक बी0डी0सी0 हॉल का लोकार्पण उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज द्वारा आज किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा एवं क्षेत्रवासियों द्वारा ढोल दमाऊ और माल्यार्पण कर महाराज का स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने महेन्द्र राणा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि इतने अल्प समय में इस अत्याधुनिक भवन का निर्माण हमारे ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा कार्यशैली को दर्शाता है। महेन्द्र राणा द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्य अन्तिम नहीं है भविष्य में अनगिनत विकास कार्य मैं अपने क्षेत्र की जनता को समर्पित करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं बल्कि मेरा उद्देश्य जनता की सेवा करना है। मैं किसी का विपक्षी व प्रतिद्वंदी नहीं हूॅं। मेरा कर्म एवं धर्म अपने देश व अपने क्षेत्र की सेवा करना और सामाजिक स्तर के कार्यों में सहयोग करना है। महेन्द्र राणा आज पौडी जनपद के ऐसी शखसियत बन गये हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इनके द्वारा कराये गये विकास कार्यों के लिए इन्हें भारत सरकार द्वारा तीन बार पंचायतराज सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। राणा द्वारा गत दिनों पूरे यमकेश्वर क्षेत्र के 1500 से अधिक जरूरतमंद छात्रों को गोद लेकर अध्ययन सामग्री, ड्रेस, फीस आदि का वितरण कर अपनी दानवीरता का परिचय दिया है जिस कारण क्षेत्र में लोग इन्हें गरीबों का मसीहा और विकास पुरूष के नाम से भी जानते हैं।आगामी विधानसभा चुनावों में मिल रहे व्यापक जनसमर्थन के कारण यमकेश्वर विधानसभा से राणा जी उम्मीदवारी पक्की मानी जा रही है। इस प्रकार के जननेता को आगे लाना ही क्षेत्र की जनता अपना कर्तव्य मान रही है। क्योंकि क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारी कर्मचारी, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, समाजसेवी एवं बडे स्तर पर क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।