प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा कर रहें कुमाऊं दौरा, सोशल मीडिया का दे रहे गुरुमंत्र

0
264

चुनावी मोड़ के आयी बीजेपी, सोशल मीडिया को मजबूत करने पर दिया जा रहा जोर

 

प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा कर रहें कुमाऊं दौरा, सोशल मीडिया का दे रहे गुरुमंत्र

देहरादून: उत्तराखंड में 20222 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नही बचा है ,आगामी अगले माह संभवता कभी भी आचार सहिंता लग सकती है। ऐसे में भाजपा अपने चुनावी अभियान को अब धार देने में लगी है । दरअसल साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के सहारे बीजेपी 70 में से 57 विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा कर चुकी थी ऐसे में अब साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बीजेपी का 60 विधानसभा सीटों पर कब्जा करने का इरादा है जिसको लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं का आगामी कुछ महीनों में उत्तराखंड का दौरा होना प्रस्तावित है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी अब सोशल मीडिया के जरिए जन जन तक अपनी सरकार के कामों को पहुंचाने का काम कर रही है। दरअसल वर्तमान दौर में जिस तरीके से सोशल मीडिया ने आम जनता तक अपनी पहुंच बनाई है ऐसे में बीजेपी चाहती है कि वह सोशल मीडिया के जरिए उत्तराखंड में आम जनता तक अपनी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं जिसका फायदा सरकार को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हो सके ।

बीजेपी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा अब कुमाऊं दौरे पर अपने इसी मिशन को लेते हुए निकले हैं। बकौल बीजेपी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा के मुताबिक 2022 में होने वाले चुनाव में वक्त काफी कम बचा है ऐसे में सरकार की उपलब्धियों और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को आम- जन तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है । इसी के मद्देनजर अब वह कुमाऊं में सोशल मीडिया को मजबूत किया जा रहा है जिसके जरिए कुमाऊं में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने बताया कि कई लोगों को बीजेपी में भी जोड़े जाने का काम किया भी किया जा रहा है।इस कार्यशाला के माध्यम से लोगों को सोशल मीडिया की महत्ता के बारे में बताया जा रहा है , साथ ही बीते 70 साल में कांग्रेस सरकार ने देश में जो कार्य किए हैं उनकी कमियों को उजागर किया जा रहा है जिससे आम जनता को यह पता चल सके कि किस तरह से कांग्रेस सरकार ने देश को लूटने का काम किया है और किस तरीके से मोदी सरकार के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है । बता दे 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा हुआ है । आगामी 7 और 8 दिसंबर को गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र के बाद प्रदेश में कभी भी आचार संहिता लग सकती है जिसके बाद चुनावी सरगर्मियां काफी तेजी के साथ बढ़ जाएंगी। ऐसे में अब सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं ,इसी के मद्देनजर बीजेपी कहीं ना कहीं यह चाहती है कि वह हर पार्टी से दो कदम आगे रहे । इसी को ध्यान में रखते हुए कुमाऊं में सोशल मीडिया की वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।