देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड सैन्य धाम का भूमि पूजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सैन्य धाम के शिलान्यास के लिए दून के गुनियाल गांव पहुंचे और भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इसी के साथ 15 नवंबर को शुरू हुई कलश यात्रा का समापन भी हुआ।सैन्य धाम के शिलान्यास के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने सेना के हाथ नहीं बांधे हैं। अगर सेना से अनजाने में भी कोई गलती हो जाती है तो सरकार डटकर उनके पीछे खड़ी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद सैनिकों का मनोबल बढ़ा है। देहरादून में बनने जा रहा उत्तराखंड का सैन्य धाम उत्तराखंड के पांचवां धाम के रूप में जाना जाएगा। देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में 63 करोड़ रुपये की लागत से विशाल सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। 50 बीघा में बनने जा रहे सैन्य धाम को 2 साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सैन्य धाम के लिए प्रदेश के 1434 शहीदों के घरों के आंगन की मिट्टी लाई गई। वहीं, सैन्य धाम का मुख्य प्रवेश द्वार देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जाएगा। वहीं, भूमि पूजन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 200 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश प्रधान समेत कई नेता मौजूद रहे।