प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा मुकाबला केवल भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच

0
136

प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा मुकाबला केवल भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आज रामनगर विधानसभा में मालधन चौड़ में कार्यालय का उद्घाटन रिबन काटकर व हवन पूजा करके किया उद्घाटन* उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया मोहनिया ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विकास किया जाएगा जिसमें लोगों को अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य बिजली पानी पर रोजगार देने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी की है उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी ने उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा किया है कार्यक्रम मे उनके साथ काशीपुर विधान सभा प्रभारी दीपक बाली भी मूजूद थे जनसभा को उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनगर के विधानसभा प्रभारी शिशुपाल रावत ने भी संबोधित किया श्री रावत ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले 5 सालों में रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर की जनता को 5 साल पीछे धकेलने का काम किया जनता उनको मुंह तोड़ जवाब देगी रावत ने कहा कि आज भी मालधन आने जाने के लिए सड़कों में इतने गड्ढे हैं कि बीमार आदमी वैसे ही जाने में परेशान हो जाएगा आज रामनगर से भी रोजगार युवा पलाइन को मजबूर हैं क्यूंकि राज्य सरकार ने और विधायक ने कभी यहां के बेरोजगार युवाओं के बारे में नहीं सोचा जिस कारण पूरी विधानसभा में बेरोजगार युवा निराश हताश है भाजपा की सरकार ने अगर बेरोजगारों को अगर दिया तो सिर्फ नशा दिया है रावत ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वहां व्यवस्थित तरीके से पूरे रामनगर विधानसभा का विकास करेंगे और रामनगर विधानसभा को नंबर एक विधानसभा बनाने में पूरी जी जान से मेहनत करेंगे उनका प्रमुख मुद्दा क्षेत्र में रोजगार 24 घंटे बिजली स्वच्छ पानी अच्छे शिक्षण संस्थान व अच्छे स्वास्थ्य देना है उन्होंने कहा पूर्व में भी मालधन के विकास के लिए उन्होंने जो बन पाया वह किया है आगे भी माल धन के लोगों के साथ हमेशा दुख सुख में खड़े रहेंगे रावत ने कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया कार्यक्रम में आज पूर्व में जिला पंचायत चुनाव लड़ चुके देव सिंह पूर्व में जिला पंचायत चुनाव लड़ चुकी नीरू रावत महिला संगठन समूह के अध्यक्ष सीमा देवी दया देवी व बसपा के ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र व उनके साथ कांग्रेस बीजेपी छोड़कर सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी ग्रहण की। इस दौरान महिला ब्लॉक अध्यक्ष अनु शर्मा के नेतृत्व में छात्रों की महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली व प्रभारी जी का भव्य स्वागत किया स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र युवा नेता धनराज सिंह गायत्री देवी गीता देवी मयंक कोहली दीपक कुमार नगर अध्यक्ष नवीन नथानी कर महासचिव चंदन सिंह नेगी ब्लॉक अध्यक्ष सोबन ताड़ियाल महासचिव नितिन कंडारी असस्टेड कमांडेंट कुंदन सिंह रावत दीन पाल अनु शर्मा मंजू नैथानी सुनीता रावत जगदीश चंद्र गोपाल धाम प्रताप मयंक दीपक संजय मोहनलाल आदि मौजूद रहे