स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Share and Enjoy !

Shares

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार 36 पिछले कई सालों से जिला चिकित्सालय ने वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात था। वह ज्वालापुर क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर में रहता था। किसी कारण वश स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आनन-फानन में परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिलहाल परिजन भी आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच चल रही है।

Share and Enjoy !

Shares