कार चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

0
203

हल्द्वानी। नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग घटनाओं में एक दंपति और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कार चोरी के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को चोरी की कार के साथ पकड़ा है। जबकि एक बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। चारों आरोपियों को अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अल्मोड़ा निवासी मनीष बिष्ट की प्20 कार जजी कोर्ट बृज विहार कॉलोनी से 24 फरवरी को चोरी हो गई थी। पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरी की गई 20 कार को बरामद किया है। साथ ही मौके से पति-पत्नी को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी शादाब अली सिविल लाइन निवासी मुरादाबाद ने बताया कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रहकर दूध डेयरी का काम करता है। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पत्नी मुस्कान उर्फ जारा के साथ कार चोरी की। पुलिस ने पति-पत्नी को कार सहित गोला बाईपास ट्रेंचिंग ग्राउंड से गिरफ्तार किया है।