दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रपति

Share and Enjoy !

Shares

देहरादून। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर करीब एक बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल लेज (रिटा) गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
वह रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।राष्ट्रपति आज दोपहर वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलीकाप्टर में कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से राजभवन गए। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट और जीटीसी हेलीपैड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को श्वान दल और बम निरोधक दस्ते ने यहां चेकिंग की।

Share and Enjoy !

Shares