पति की आत्महत्या मामले में पत्नी अपने प्रेमी सहित गिरफ्तार

Share and Enjoy !

Shares

हरिद्वार। पति की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मामला करीब 10 महीने पुराना है। दोनों आरोपियों को बहादराबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
हरिद्वार जिले की बहादराबाद थाना पुलिस के अनुसार जुलाई 2021 में बहादराबाद के रहने वाले अनुज ने आत्महत्या कर ली थी। अनुज अपनी पत्नी की हरकतों के काफी परेशान था, इसीलिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया था। पुलिस के अनुसार अनुज की शादी 2006 में प्रीति से हुई थी। शादी के बाद कुछ सालों तक तो सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। इस दौरान उनके दो बच्चे हुए हुए थे। इसी बीच प्रीति की मुलाकात हेतमपुर सिडकुल के रहने वाले रमन कुमार से हुई. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं और नजदीकियां प्रेम में बदल गई। अनुज को भी प्रीति और रमन के संबंध में पता चला गया था। अनुज ने अपनी पत्नी प्रीति को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी। आखिर में परेशान होकर अनुज ने बीते 17 जुलाई को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अनुज के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. जांच के आधार पर पुलिस ने चार अप्रैल 2022 को प्रीति और उसके प्रेमी रमन को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बहादराबाद ने बताया कि लंबी जांच के बाद अब दोनों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों ने ही अनुज को आत्महत्या के लिए उकसाया था।

 

Share and Enjoy !

Shares