रेस्क्यू करने से पहले ही मर गया आदमखोर गुलदार

0
429

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र कें थानों वन क्षेत्र के कोटी मयचक में आदमखोर गुलदार को पकड़ने से पहले ही उसकी मौत हो गई। थानों रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि यह नर गुलदार था और इसकी उम्र 4 साल के आसपास थी। सुबह इसी गुलदार ने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया था, जिसमें एक किसान और दो वन कर्मी शामिल हैं।
सुबह गुलदार ने खेत में काम कर रहे बीजेपी नेता दीवान सिंह रावत ) के चचेरे भाई पर 52 वर्षीय किसान चरण सिंह पर हमला बोल दिया था। उसके बाद वन विभाग की टीम पर भी गुलदार ने हमला बोल दिया, जिसमें दो कर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल किसान को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि घायल वन कर्मियों के नाम दीपक राणा और आयुष डबराल हैं, जिनका इलाज भी सरकारी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि गुलदार कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है. बुधवार को भी किसानों द्वारा गुलदार को देखा गया था। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की थी।