विधानसभा का बजट सत्र अब 14 से 20 जून तक देहरादून में, पहले सात जून से गैरसैण में था प्रस्तावित

देहरादून। उत्‍तराखंड विधानसभा का बजट सत्र अब 14 से 20 जून तक देहरादून में होगा। सरकार की ओर से संशोधित कार्यक्रम विधानसभा सचिवालय को भेजा दिया गया है। पहले बजट सत्र सात से 14 जून तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में प्रस्तावित था।
इस बीच चार धाम यात्रा, राज्यसभा चुनाव, मौसम जैसे कारणों का उल्लेख करते हुए बजट सत्र की तिथि आगे बढ़ाने या फिर इसे देहरादून में ही आयोजित करने की मांग विधायकों की ओर से उठाई जा रही थी।
सरकार ने पहले गैरसैंण में बजट सत्र के लिए सात से 14 जून की अवधि तय की थी। इसे देखते हुए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी थीं।
यद्यपि, वर्तमान में चार धाम यात्रा के चरम पर होने के कारण पुलिस व प्रशासनिक अमले के यात्रा की व्यवस्था में जुटे रहने और उत्तराखंड से रिक्त हो रही राज्यसभा की एक सीट के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव को देखते हुए सत्र को लेकर संशय के बादल मंडराने लगे थे।