भाजपा 25 जून मनाएगी काला दिवस

0
167

देहरादून। बीजेपी संगठन में हो रहे कार्यक्रम एवं आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में टोली बैठक हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री व महामंत्री संगठन अजय कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि भाजपा 25 जून को काला दिवस मनाएगी। दरअसल, 25 जून 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर आपातकाल की घोषणा की थी। जिसके बाद पूरे देश में इमरजेंसी की लगा दी गई थी। जिसे देखते हुए भाजपा, 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाएगी।
प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया पिछले दिनों 1 जून से 15 जून तक सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया गया। 21 तारीख को योग दिवस, 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस मनाया गया। जिस पर चर्चा करने के बाद आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिसमें यह तय किया गया की 25 जून को पार्टी काला दिवस के रूप में मनाएगी। 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। उन्होंने बताया 30 जून तक सभी मंडलों की कार्य समितियां संपन्न हो जाएंगी। साथ ही 26 जून को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं, अन्य कार्यक्रमों के रूप में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जुलाई माह के द्वितीय पखवाड़े में किया जाना है। जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा इस बैठक में तैयार की गई। जिसे केंद्र को भेजा जाएगा।