नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने किया राजभवन कूच

Share and Enjoy !

Shares

देहरादून। केंद्र सरकार की नीतियों और नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय में इकट्ठा होकर राजभवन कूच किया। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए मोदी सरकार ईडी का सहारा ले रही है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नूपुर शर्मा का मामला दबाने के लिए कांग्रेसियों पर शिकंजा कस रही है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पुलिस को दबाव बनाने के लिए भेजा गया। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जनों के साथ अभद्रता किए जाने के साथ ही मातृशक्ति का भी अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार मातृ शक्ति का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भले ही कांग्रेसियों पर इस तरह के हमले करती रहे, लेकिन सरकार कांग्रेस जनों की आवाज को दबा नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ सरकार झूठ का सहारा लेकर एक साजिश के तहत उन पर ईडी की कार्रवाई कर रही है। सरकार तानाशाही और गुंडागर्दी के जरिए कांग्रेस की आवाज को दबाना चाहती है। कांग्रेस के राजभवन कूच के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares