दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत, 12 से ज्यादा लोग घायल

Share and Enjoy !

Shares

टिहरी। शहर के टीसीआर होटल के पास दो बसों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से चंबा पीएचसी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रो में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं बुधवार को टिहरी के टीसीआर होटल के पास दो बसों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में 108 की मदद से चंबा पीएचसी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि नई टिहरी से ऋषिकेश जाने वाली बस और चंबा से टिहरी आने वाली बस की टीसीआर होटल के समीप भिड़ंत हो गई। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

Share and Enjoy !

Shares