सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मी की मौत

Share and Enjoy !

Shares

देहरादून। देर रात बाइक सवार उत्तराखण्ड पुलिस का एक जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया,जहंा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात राकेश राठौर अपनी बाइक से देर रात लगभग ढाई बजे डोईवाला की ओर से देहरादून आ रहे थे। इस दौरान जब वह हर्रावाला के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक अज्ञात कारणों से अनियंत्रित हो गयी और वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। राकेश राठौर 2001 बैच के थे जिनकी मौत से पुलिस महकमें में शोक की लहर है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Share and Enjoy !

Shares