एसटीएफ की छापेमारीःभारी मात्रा में पकड़ा नकली दवाएं बनाने का कच्चा सामान

Share and Enjoy !

Shares

हरिद्वार। नकली दवाईयों के कारोबार पर एसटीएफ द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवाएं बनाने का जखीरा बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते कुछ समय से एसटीएफ देहरादून को सूचनाएं मिल रही थी कि हरिद्वार क्षेत्र में कुछ स्थानों पर नकली दवाएं बनाने का कारोबार किया जा रहा है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए एसटीएफ द्वारा जब इस पर जांच की गयी तो मामला सही पाया गया। इस पर आज एसटीएफ टीम द्वारा ग्राम सलेमपुर थाना गंग नहर रुड़की क्षेत्र में बतायी गयी 5 दुकानों में छापेमारी की गयी, जहंा से एसटीएफ टीम ने दुकानों में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में नकली दवाइयां बनाने के कच्चे मटेरियल व तैयार एक्सपायरी दवाइयों को बरामद किया गया। एसटीएफ के अनुसार इस मामले में अभी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

 

Share and Enjoy !

Shares